Government Scheme Yojana

PM Kisan Status 2023 Check Aadhar : पीएम किसान स्टेटस चेक करे और जानिए 13वीं किस्त कब आएगी?

PM Kisan Status 2023
Written by Job Mentor Hub

PM Kisan Status 2023 Check Aadhar:  पीएम किसान सम्मान निधि योजना भारत सरकार द्वारा शुरू की गई एक महत्वपूर्ण योजना है जो किसानों को आर्थिक मदद प्रदान करने के लिए बनाई गई है। यह योजना किसानों को सालाना 6,000 रुपये की सहायता राशि प्रदान करती है। इस योजना के तहत, भारत के सम्पूर्ण क्षेत्र में करीब 14 करोड़ किसानों को लाभ मिलता है।

इस योजना के तहत किसानों को सीधे उनके बैंक खाते में पैसे जमा किए जाते हैं। यह योजना सिर्फ छोटे और सीमांत क्षेत्रों के किसानों को नहीं बल्कि समस्त देश के किसानों को लाभ पहुंचाती है।

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लिए उत्तर प्रदेश एक महत्वपूर्ण राज्य है। उत्तर प्रदेश में इस योजना के तहत करीब 2.25 करोड़ किसानों को लाभ पहुंचा है। प्रदेश के किसानों को सालाना 12,000 रुपये की सहायता राशि दी जाती है जो तीन बार भुगतान की जाती है।

PM Kisan status 2023 Check Online 

आपको बता दे की थोड़े ही दिनों में पीएम किसान की १३वी किस्ती आएगी, तब उसक पूरा लिस्ट जारी होगा तो उसका ऑनलाइन स्टेटस देखने के लिए आप निचे के स्टेप फॉलो कर सकते ह।

  • आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं।
  • होमपेज पर, किसान कॉर्नर पर जाएं और “Beneficiary Status” के रूप में पढ़ने वाले विकल्प पर क्लिक करें।
  • विवरण दर्ज करें और ‘Get Data’ विकल्प पर क्लिक करें।
  • आपकी पीएम किसान योजना की स्थिति आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर प्रदर्शित होगी।
  • संदर्भ के लिए PM Kisan Status List 2023 डाउनलोड करें, सहेजें और प्रिंट करें।

PM Kisan eKYC kaise kare

PM किसान योजना की eKYC करना बहुत जरुरी हे, ताकि आपको  13th Installment का हप्ता आपके अकाउंट में जमा हो, आप किसी भी पास के सीएससी केन्द्रो में जाके अपने आधार को लिंक करावा के बायोमेट्रिक आधारीत E-KYC करावा सकते हो |

निचे दिए गए निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करके आपका PM Kisan e-KYC कर सकते हैं।

  • E-KYC कराने के लिए सबसे पहले अपने मोबाइल में https://pmkisan.gov.in/ वेबसाइट को खोलो।
  • अब फॉर्मर कॉर्नर में आपको E-KYC का ऑप्शन दिखाई देगा।
  • आपको इस ऑप्शन पे क्लिक करना है और अपना आधार नंबर दिए गए बॉक्स में डालना है।
  • अब निचे दिए गए “कॅप्टच कोड” को बॉक्स में एंटर करके सर्च बटन पर क्लीक करे।
  • अब आपका मोबाईल नम्बर डालना हे जो आधार के साथ कनेक्ट हो।
  • अब मोबाइल में आया होगा “OTP” को ऐड करना हे।
  • अब सभी डिटेल सही होगी तो आपका किस हो जायेगा।

PM Kisan E-KYC करने में कुछ दिकत आ रही हे तो निचे कमेंट कर के बता सकते हो और नजदीक के CSC सेण्टर जा कर भी PM Kisan Online eKYC करावा सकते हो।

PM Kisan Yojana की 13वीं किस्त कब आएगी?

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के सभी लाभार्थी १३ वि किस्ती का इंतजार कर रहे हे। अभी करंट न्यूज़ की माने तो PM किसान की 13 वा इन्सटॉलमेंट फेब्रुअरी के लास्ट हप्ते में आ सकती ह। वैसे सरकार की तरफ से अभी तक इस बारे में किसी भी प्रकार की घोसना नहीं की गई हे। लेकिन ये साल २०२२-२३ की लास्ट किस्ती हे इसलिए फेब्रुअरी महीने में किसानो के अकाउंट में २००० रुपए जमा हो सकते हे।

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना 2023 – FAQ’s

 

(1)  पीएम किसान के 13 में किस्त कब आएगी?

Ans : पीएम किसान योजना की 13वीं किस्त की बात करें तो यह फेब्रुअरी के लास्ट हप्ते में आ सकता है

(2)   ₹ 2000 की किस्त कैसे देखें?

Ans :  PM किसान की वेबसाइट पे जाके बेनिफिशरी लिस्ट पे क्लिक करके आप अपना राज्य , जिल्ला, गांव सिलेक्ट कर के अपना 13 वि किस्ती का लिस्ट देख सकते हो।

(3) किसान सम्मान निधि योजना का पैसा कैसे चेक करें?

Ans : किसान सम्मान निधि योजना का पैसा चेक करने के लिए पं किसान वेबसाइट पे जाये, वहा आपको “डैशबोर्ड” का ऑप्शन दिखेगा उसे क्लीक कर। अब विलेज डैशबोर्ड खुलेगा उसमे अपना राज्य , जिल्ला , सब जिल्ला और गांव सिलेक्ट करके सबमिट बटन पर क्लीक करे। अभी “पेमेंट स्टेटस ” सेलेक्ट करे वहा आपके गांव में कितनो को कितना पैसा मिला वो सारी डिटेल्स दिखेगी।

About the author

Job Mentor Hub

Job Mentor Hub is an Education Website. Here you can find good Job Alert, Study Material & Government Schemes Content.

Leave a Comment