Navodaya

Navodaya Vidyalaya Entrance Exam 2023 Class 6 – नवोदय कक्षा ६ की प्रवेश प्रकिया तिथि

नवोदय परीक्षा तिथि 2023 कक्षा 6
Written by Job Mentor Hub

Navodaya Vidyalaya Entrance Exam 2023 Class 6: जवाहर नवोदय विधायल की कक्षा ६ की प्रवेश प्रकिया हर साल 661 विधालयो के लिए की जाती हे। इस साल भी नवोदय क्लास 6 की एडमिशन प्रकिया के लिए जल्द ही आवेदन फॉर्म जारी की जायेगे। आज इस आर्टिकल के माध्यम से हम पूरी माहिती आपके साथै शेयर करेंगे की एग्जाम डेट क्या हे , ऑनलाइन आवेदन कैसे करे, परीक्षा कब ली जाएगी।

 जवाहर नवोदय विद्यालय भारत सरकार के शिक्षा विभाग की संपूर्ण ग्रांट पर आधारित और सीबीएसई बोर्ड के अंतर्गत खास करके पिछड़े वर्ग के बच्चों के उत्तम शिक्षा के लिए अस्तित्व में में लाए गए स्थान है. इसका पूरा खर्च सरकार की ग्रांट से चलता है और जवाहर नवोदय विद्यालय पूरे भारत में स्थित है.नवोदय विद्यालय समिति द्वारा कक्षा 6 के लिए प्रवेश परीक्षा की तिथि अभी तक जारी की नहीं है लेकिन जो भी बच्चे और  माता पिता जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा कक्षा 6 की तारीख की प्रतीक्षा कर रहे हैं .  उनको हम बता दे की JNVST कक्षा 6 की Admission प्रोसेस  1st जनवरी 2023 से चालू हो गई हे | और कक्षा 6 की एडमिशन टेस्ट 29/04/2023 को  लिया जाएगा  और NVS Class 6  का परिणाम शायद जून 2023 तक जारी किया जाएगा 

जवाहर नवोदय विद्यालय समिति द्वारा  हर टोटल सीट साल देशभर के टोटल 661 विद्यालयों के लिए कक्षा 6 कक्षा 9 और कक्षा 11 के लिए ऑनलाइन एडमिशन प्रोसेस जारी की जाती है और एडमिशन प्रक्रिया की भाषा इंग्लिश हिंदी  और राज्य की जो भाषा हो उसी भाषा में जेएनवी की एग्जाम ली जाती और आइए जानते हैं कि Jnvst Class 6 Registration कैसे करना है और  navodaya entrance exam 2023 class 6  की ऑनलाइन रसीद कैसे डाउनलोड कर सकते हैं. 

 

नवोदय कक्षा ६ की प्रवेश प्रकिया 2023 

 

संस्था का नाम  जवाहर नवोदय विद्यालय समिति
परीक्षा का नाम नवोदय विद्यालय  प्रवेश परीक्षा 
जेएनवी प्रवेश  कक्षा 6 की अंतिम तिथि  जनवरी 2023
नवोदय कक्षा 6 की परीक्षा की तारीख 29 अप्रैल 2023 
एकेडमिक साल 2023-2024
बोर्ड का जुड़ाव CBSC
प्रवेश फार्म का तरीका online
ऑफिशियल वेबसाइट navodaya.gov.in

JNV कक्षा ६ परीक्षा में बैठने की पात्रता

 

  • उमेदवार सरकारी स्कूल से कक्षा ३ और ४ पास करके कक्षा ५ में अभ्यास चालु हो तो वो अर्जी दाखिल कर सकता हे |
  • आगे की साल में कभी जवाहर नवोदया विद्यालय की एग्जाम नहीं दी हो तो वो विद्याथी एलिजिबल हे |
  • विद्यार्थी की जन्म तारीख ०१/०५/२०१० से २०/०४/२०१४ के बिच में होनी चाहिए |

 

JNVST 2023 Class 6th Admission Required Document 

 

JNVST 2023 Class 6th Admission Form की प्रकिया आप ऑनलाइन माध्यम से कर सकते हो। उसके लिए आपको कुछ इम्पोर्टेन्ट दस्तावेज अपलोड भी करने पड़ेगे जिसका जिक्र हमने निचे किया हे। तो आप जभ भी कक्षा ६ की ऑनलाइन एडमिशन फॉर्म की प्रकिया सरु करे तब निचे गए दस्तावेज पहले से साथ लेकर बैठ।

  • आपकी पासपोर्ट साइज की फोटो
  • आपका सिग्नेचर स्केन किया हुवा
  • आपके माता या पिता के सिग्नेचर
  • जाती का प्रमाणपत्र
  • कक्षा ४ की मार्कशीट
  • आधार कार्ड

 

How can I get admission in Navodaya Vidyalaya in class 6?

 

Apply Online For NVC Class 6th Admission 2023: अगर आप नवोदय कक्षा ६ के लिए एलिजिबल हे और आप प्रवेश पाना चाहते हो तो आपको उसके लिए ऑनलाइन फॉर्म के माध्यम से आवेदन करना होग। उसके लिए आपको नवोदय की ऑफिसियल वेबसाइट पे जाके हमारे निचे दिए गए स्टेप फॉलो करके आपको कक्षा ६ का आवेदन फॉर्म ऑनलाइन भर सकते हो।

नवोदय विद्यालय में प्रवेश की प्रक्रिया क्या है? 

  • नवोदय विद्यालय में प्रवेश की प्रक्रिया के लिए प्रथम आप navodaya.gov.in पर जाए।
  • वह आपको लिंक मिलगे “Admission Notification to Class VI in Jawahar Navodaya Vidyalayas (2023-24) “ उसपे क्लिक कीजिए।
  • उसके बाद विवरणिका पढके चेक बॉक्स पे क्लिक करे और नेक्स्ट पे क्लिक करे।
  • अब आपको आपका राज्य, जिला, स्कूल का नाम, और अपनी पर्सनल माहिती डालनी होगी।
  • उसके बाद आपको आपकी क्लास ३,४ और ५ का विवरण भरना पड़ेगा।
  • उसके बाद आपकी सभी दस्तावेज जो हमने ऊपर दिए हे वो अपलोड करे।
  • अब नवोदय विद्यालय कक्षा ६ की प्रवेश परीक्षा का फॉर्म को सबमिट करे।
  • अब आपको आपका NVC Class 6th Admission फॉर्म का पीडीऍफ़ फॉर्मेट में डाउनलोड कर ले

Also Check  :-  Navodaya 9th Class Previous Years Question Papers

जेएनवी परीक्षा तिथि 2023 कक्षा 6 – FAQ’s 

 

नवोदय में कितने नंबर से पास होते हैं class 6?
जो भी छात्र गणित में २० मार्क में से ८ का जवाब सही देता हे और मानसिक योग्यता में ४० में से १६ सही देता हे तो उसके पास होने के सभावना बढ़ जाती हे।

कक्षा 6 के लिए नवोदय फॉर्म 2023 की अंतिम तिथि क्या है?
नवोदय कक्षा ६ के प्रवेश फॉर्म २०२३ की अंतिम तिथि ३१ जनवरी,२०२३ हे |

नवोदय का कक्षा ६ के फॉर्म भरा रहा है क्या?
है अभी नवोदय कक्षा ६ की फॉर्म की प्रकिया तारीख ०१/०१/२०२३ से लेके ३१/०१/२०२३ तक चालू रहेगी। तब तक आप नवोदय की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाके अपना फॉर्म सबमिट कर सकते हो।

About the author

Job Mentor Hub

Job Mentor Hub is an Education Website. Here you can find good Job Alert, Study Material & Government Schemes Content.

Leave a Comment